हरिद्वार, 29 अगस्त।
हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रायसी, दल्लावाला, मथाना गांवों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान और ग्रामीणों की पीड़ा को नजदीक से देखा। इस अवसर पर उन्होंने सोनाली नदी के तटबंध का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी ग्रामवासी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और प्रशासन द्वारा त्वरित राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

सांसद रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सरकार और संगठन दोनों ही जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ से उनकी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र सर्वेक्षण किया जाए और पात्र किसानों को मुआवजा समय पर उपलब्ध कराया जाए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह भी सांसद रावत के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन सदैव जनता के साथ खड़ा है और बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में किसी भी परिवार को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने में सक्रिय रूप से लगे हैं और आगे भी यह सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा।

सांसद रावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और सरकार व संगठन पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” पर आधारित है और इसी भावना के साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने सांसद रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनमें मुख्य रूप से फसलों की बर्बादी, आवागमन में दिक्कतें, पेयजल संकट तथा आवासीय नुकसान की बातें सामने आईं। सांसद ने इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस दौरे से प्रभावित ग्रामीणों में राहत की भावना देखने को मिली। उन्होंने सांसद का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उन्हें शीघ्र ही सहायता और समाधान प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,पवन तोमर, सुशील त्यागी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,सुबोध राकेश, पंकज नंदा, अक्षय प्रताप सिंह,अभिनव प्रताप,रोमा सैनी, रवि राणा, गुरजिंदर सिंह,संजय पाल, राजेंद्र चौधरी,सरदार नवनीत कालरा, नितिन त्यागी, अवनीश त्यागी, योगी रोड, विकास पाल, बृज मोहन सैनी,भगत सिंह,सुधीर अग्रवाल, अशोक शर्मा , महेश कुमार, योगेश गर्ग, विकास सिंघल , मोहित कौशिक,सचिन, नेपेंदर चौधरी, मनोज नायक, दुष्यंत मुड़लना, योगेश चौहान, आनन्द पाल, राजेंद्र शर्मा, रणवीर सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता भी रहे