ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर के साथ ही सरबजोत सिंह ने भी देहरादून में ट्रेनिंग ली है। सरबजोत 2021-22 में कुछ समय ट्रेनिंग के लिए देहरादून आए थे। तब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसपाल राणा उनके कोच थे। वहीं, मनु भाकर हाल ही में डेढ़ महीना देहरादून में प्रशिक्षण लेकर गई हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसपाल राणा के भाई राजेंद्र राणा का कहना है कि मनु और सरबजोत ने देश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से पूरे देश को नाज है। उन्होंने बताया कि मनु वर्तमान में राणा से प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

जबकि, सरबजोत सिंह पहले जसपाल राणा से कोचिंग ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी आ चुके हैं। उधर, दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेश आ रहे हैं। लोगों की ओर से कोच जसपाल राणा को भी शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
शूटिंग एकेडमी पौंधा में खुशी का माहौल
मनु भाकर और सरबजोत सिंह के ओलंपिक मेडल के बाद मंगलवार को जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी पौंधा में खुशी का माहौल था। यहां प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों ने पूरा मैच देखा, एक दूसरे को जीत की बधाई भी दी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan