Kho Kho World Cup 2025: भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचते हुए पहले सीजन में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीमों ने नेपाल को हराकर चैंपियन का ताज पहना. महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, पुरुष टीम ने भी दमदार खेल दिखाते हुए नेपाल को 54-36 के अंतर से शिकस्त दी.
पुरुष फाइनल मुकाबला : पहले टर्न में नेपाल को खाता खोलने का नहीं मिला मौका
पुरुष फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. पहले टर्न में भारत ने 26 अंक बटोरने के साथ नेपाल को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया. हालांकि, दूसरे टर्न में नेपाल ने वापसी की कोशिश की और 18 अंक जुटाए, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी 8 अंकों की बढ़त बनाए रखी l तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया और 50 अंक के पार पहुंच गई. चौथे और अंतिम टर्न में भारत ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 54-36 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की.
महिला फाइनल मुकाबला : शुरू से अंत तक भारतीय महिला टीम का रहा दबदबा
भारतीय महिला टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. पहले टर्न में कप्तान प्रियंका इंगले की अगुवाई में भारत ने 34-0 की बड़ी बढ़त बनाई. दूसरे टर्न में नेपाल ने कुछ अंक बटोरे, लेकिन भारत की बढ़त को कम नहीं कर सकी. तीसरे टर्न में भारत ने 38 और अंक हासिल किए, जिससे स्कोर 73-24 हो गया. अंतिम टर्न में नेपाल की टीम सिर्फ 16 अंक ही जुटा सकी और भारत ने 78-40 के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
Kho Kho World Cup 2025 में भारत का दबदबा
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के पहले सीजन में इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपना दबदबा कायम किया है. पुरुष वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने अपने ग्रुप मुकाबले से लेकर फाइनल तक नेपाल को हराया.
NEWS SOURCE Credit : lalluram