टीवी के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने ‘दिल मिल गए’ और ‘कुबूल है’ जैसे कई सुपरहिट शोज दिए हैं. उन्हें टीवी का रोमांस किंग कहा जाता है. रोमांटिक रोल्स में फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. वहीं, अब करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. एक्टर एक बार फिर से टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं.

करण सिंह ग्रोवर का नया शो!
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द ही जी टीवी के शो तुम से तुम तक में नजर आ सकते हैं. इस शो को LSD प्रोडेक्शन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को इस शो के लिए ऑफर मिलने की खबरें हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये शो एक मराठी शो तुला पाहते रे का रीमेक होने वाला है.
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इस शो को अगर साइन करते हैं, तो वो 20 साल छोटी लड़की के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं. खबर हैं कि वो एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं. हालांकि शो और करण सिंह ग्रोवर को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को इससे पहले एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में देखा गया था. इस शो में वो ऋषभ बजाज के रोल में थे. करण ने 1 साल इस शो में काम किया. बाद में करण पटेल ने उनकी जगह ले ली थी. इसके अलावा करण को कुबूल है 2.0 में देखा गया था. ये ओटीटी पर रिलीज हुआ था
NEWS SOURCE Credit : lalluram