IPL 2025, MS Dhoni: आईपीएल 2025 में जिस टीम से सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही थी वो अब तक फ्लॉप रही है. ये कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चेन्नई सुपर किंग्स है, जो इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है. भले ही ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के कप्तान हैं, लेकिन फैंस एमएस धोनी को ही लीडर मानते हैं. उनके फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ये खिलाड़ी सालों से चेन्नई का मैच विनर रहा, लेकिन इस बार कैप्टन कूल यानी धोनी फैंस को निराश कर रहे हैं. धोनी ही चेन्नई की हार में बड़ा विलेन साबित हो रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

IPL 2025 में चेन्नई ने अपने पहले ही मैच में मुंबई को 4 विकेट से मात देकर सीजन का धमाकेदार आगाज किया था. सबको लगा था कि यह टीम चैंपियन की तरह खेलेगी, लेकिन इसके बाद हुए तीन मैचों में उसे लगातार हार मिली है. तीनों मैचों में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की रणनीतियां भी फ्लॉप रहीं. इतना ही नहीं टीम का संतुलन बिगड़ता नजर आया.जीत के बाद लगातार हार से टीम का मनोबल भी कमजोर हुआ.
महेंद्र सिंह धोनी का खराब प्रदर्शन
एमएस धोनी यानी थाला चेन्नई के लिए सालों से फिनिशर का रोल अदा करते आए हैं, लेकिन 43 साल का ये दिग्गज इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर पाया. उन्होंने 4 मैचों में केवल 76 रन बनाए हैं. कभी 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी की धीमी बल्लेबाजी से टीम को नुकसान पहुंचाया.
IPL 2025 में कैसा है एमएस धोनी का प्रदर्शन?
एमएस धोनी RCB के खिलाफ 30 रन ही बना सके और टीम को 50 रनों से हार मिली. राजस्थान के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन ही बना सके. दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में 26 गेंदों में सिर्फ 30 रन बनाए, जब तेज़ रन बनाने की जरूरत थी. ये प्रदर्शन बताता है कि धोनी में अब वो बात नहीं रही, जिसके लिए वो पहचाने जाते थे. वो घटने की चोट से भी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, इसलिए आखिरी के ओवरों में बैटिंग के लिए आ रहे हैं. इस बात पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी अपनी राय दे चुके हैं.
धोनी पर उठ रहे ये सवाल
एक समय था जब धोनी आखिरी ओवरों के सुपरस्टार थे, लेकिन अब वो फिनिशिंग टच गायब हो गया है. 43 साल के धोनी इस सीजन के तीन मैचों में फ्लॉप रहे, इसलिए उन पर सवाल उठ रहे हैं. फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या धोनी अब ऊपर बल्लेबाजी करने से डरते हैं? या वो सिर्फ IPL की ब्रांड वैल्यू के लिए खेल रहे हैं?
धोनी ने हारे हुए मैचों में बनाए सबसे ज्यादा रन
IPL 2023 से लेकर अब तक जीत वाले मुकाबलों में धोनी ने 13 पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए. वहीं हार वाले मैचों में 14 पारियों में 272 रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि जिन मैचों में चेन्नई हारी उसमें धोनी ने ज्यादा रन बनाए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि धोनी का फॉर्म टीम को फायदा नहीं दे पा रहा है. इस सीजन चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. उसके पास 4 मैचों में सिर्फ 2 प्वाइंट हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram