आज दिनांक 13 -12 – 2024 को तहसील रुड़की स्थित एक ईंट भट्टे का संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार महोदय के निर्देशन में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य ईंट भट्टे की प्रदूषण स्थिति का जायजा लेना और यह सुनिश्चित करना था कि सभी पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन हो रहा है या नहीं।
निरीक्षण के दौरान, ईंट भट्टे में धुएं के उत्सर्जन स्तर, कच्चे माल के प्रबंधन और ईंधन के उपयोग की गहन समीक्षा की गई। टीम ने यह भी जांचा कि भट्टे में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) और पर्यावरण विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इन मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित ईंट भट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन इस तरह की निरीक्षण प्रक्रिया को नियमित रूप से जारी रखेगा ताकि पर्यावरणीय प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान पर्यावरण विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।