भगवानपुर तहसील में दो पक्षों के बीच जमीन की लिखापढ़ी कराने के दौरान नोकझोंक हुई। इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने नोटों की गड्डी को परिसर में फेंक दिया। इससे लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया गया।

बृहस्पतिवार को भगवानपुर तहसील में दो पक्ष के लोग जमीन की खरीद फरोख्त करने की बात को तय करने के बाद लिखापढ़ी कराने के लिए पहुंचे तो वहां एक पक्ष के लोग तय रकम से कम रकम देने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। एक पक्ष के व्यक्ति ने नोटों की गड्डी को तहसील परिसर में फेंक दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच मामला बढ़ता देख कुछ लोगों ने दोनों को समझाकर शांत कराया।