Holi 2025: देशभर में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से लोगों के एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सीएम धामी ने होली के दिन सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”आप समस्त प्रदेशवासियों को हर्ष और उल्लास के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में खुशहाली, सौहार्द, सुख-समृद्धि और आत्मीयता के अनगिनत रंग भरे.” l
वहीं सीएम धामी गुरुवार की शाम सेना के जवानों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने सेना के जवानों से भी मिलकर दी होली की शुभकामनाएं दी. काफिला रोककर जवानों से मिलकर शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री RSS मुख्यालय से लौटते समय जवानों से मिले. मिठाई खिलाकर जवानों के योगदान को सराहा और गढ़ीकैंट परिसर में तैनात सैनिकों को रंग लगाया.
गौरतलब है कि आज देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं और रंग से होली खेल रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में लोग अपने-अपने तरीके से होली खेल रहे हैं.
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari