डरे सहमे परिजनों के लिए देवदूत बन कर आई हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, परिजनों ने ली राहत की सांस
पैसों को लेकर परिजनों से झगड़ा होने पर खुदखुशी करने पानी की टंकी पर चढ़ा था युवक
युवक को आर्थिक तंगी से उभरने के लिए चौकी इंचार्ज ने दिया आश्वासन
दिनांक 30/9/25 को ग्राम प्रधान रायसी द्वारा सूचना दी कि ग्राम हबीबपुर निवासी युवक उम्र 21 वर्ष अपने घरवालों से लड़कर पानी की टंकी पर खुदकुशी करने की आशय से चढ़ गया है जिससे परिजन डरे सहमे है।
प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञात लेते हुए चौकी इंचार्ज रायसी मय टीम के मौके पर पहुंचकर सूझबूझ कर परिचय देते हुए टंकी पर चढे युवक से शालीनता से पूछताछ कर नाराजगी का कारण पूछकर उसकी समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कहकर युवक को आर्थिक तंगी से उभरनने के लिये चौकी प्रभारी उ0नि0 नीरज रावत द्वारा मौके पर ही अपने जेब से पैसे निकालकर युवक की सहायता करने का आश्वासन देकर युवक को अपने विश्वास में लिया।
जिसपर उपरोक्त युवक को विश्वास होने पर टंकी से निचे उतर गया और पुलिस द्वारा समझा बुझा कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया।
पुलिस की सुझबूझ व त्वरित कार्यवाही की परिजनो व आम जन द्वारा दिल से प्रशंसा की गयी।
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें। असफलता और मानसिक तनाव के कारण बच्चे ऐसे खौफनाक कदम उठाते हैं इसलिए अपने बच्चों के साथ खुलकर बात कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करें।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नीरज रावत-कोतवाली लक्सर
2-कानि0 महेन्द्र सिंह-कोतवाली लक्सर
3-कानि0 महेन्द्र सिंह-कोतवाली लक्सर