कहा- सट्टा, शराब और धनबल की हुई जीत, हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव परिणाम को बताया चिंताजनक

अल्मोड़ाः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में भाजपा ने विजय हासिल की है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस दिग्गज नेता हरीश रावत ने इस परिणाम को लेकर चिंता जाहिर की है। इसी के साथ ही रावत ने भाजपा पर शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया है।

दरअसल, अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव के बहाने बीजेपी पर शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए धामी सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत ने कहा की केदारनाथ उपचुनाव में सट्टा, शराब और धनबल की जीत हुई है, जबकि उत्तराखंड सरोकार की हार हुई है।

वहीं, इस मौके पर हरीश रावत ने केदारनाथ के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को उत्तराखंड की आवाज उठाने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में उत्तराखंडियत की हार हुई है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari