नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी

26.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की।
दिनांक 14.09.2025 को रानीपुर पुलिस टीम दौराने चैकिंग सलेमपुर तिराहे से एक आरोपी इन्तजार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बुड्डाहैड़ी कुपो वाली मस्जिद के पास थाना पथरी हरिद्वार 35 वर्ष को बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए 26.60 ग्राम अवैध स्मैक (कीमती लगभग 2,60,000/- रू0) बरामदगी की गयी।
आरोपी बरामद स्मैक बदांयू उ0प्र0 निवासी व्यक्ति से खरीद कर हरिद्वार में बेचने के लिये लाया था जिसे वह छोटी छोटी मात्रा में नशा करने वाले लोगो को बेचने की फिराक में था। प्रकाश में आये आरोपी की तलाश जारी है।
रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी इन्तजार एवं जनपद बदायूँ उ0प्र0 निवासी व्यक्ति के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 383/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1- इन्तजार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बुड्डाहैड़ी कुपो वाली मस्जिद के पास थाना पथरी हरिद्वार 35 वर्ष
बरामदगी- कुल 26.60 ग्राम स्मैक (कीमती करीब 2,60,000/- रू0)*
पुलिस टीम-
1- शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक
2- उ0नि0 अर्जुन कुमार, चौकी प्रभारी सुमननगर
3- कां0 721 महेन्द्र तोमर
4- कां0 780 जयदे