हरिद्वार पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपियों के पास से एक स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है।

आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा बस्ती चंडी घाट श्यामपुर और अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर सिंह निवासी जगमुक्तेश्वर आश्रम के सामने जगजीतपुर थाना कनखल के रूप में की है।
बरामद गांजे की कीमत
बरामद गांजे की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का चालान
पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

