सट्टे की खाई बाडी करने वालो के विरुद्ध हरिद्वार कार्रवाई लगातार जारी…

हरिद्वार पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते 02 सटोरिया को धरा

आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी,नगद कुल ₹3870/- बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।

दिनाक-15.09.2025 को दौराने चैंकिंग सट्टे की खाई बाडी करते निम्न आरोपी को अलग -अलग स्थानों से सट्टे की खाई बाडी करते हुए पकडा गया।

आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी व नगद कुल ₹3870/_ बरामद

आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये।

नाम व पता आरोपी
1-सन्नी पुत्र राम खिलावन निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण
सट्टा,पैन, डायरी नगद ₹1150/-

2-अरुण पुत्र इंदर निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
सट्टा,पैन, डायरी नगद ₹1450/-

3-गुलशेर पुत्र बुद्धु हसन निवासी ग्राम सराय निकट इमामबाड़ा चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
सट्टा,पैन, डायरी नगद ₹1270/-

पुलिस टीम
1-कांस्टेबल सुनील शर्मा
2-कांस्टेबल अर्जुन चौहान
3-कांस्टेबल गणेश तोमर
4-कांस्टेबल रवि चौहान
5-कांस्टेबल दिनेश कुमार