रूड़की में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर भव्य “एकता पदयात्रा” का आयोजन सम्पन्न

रूड़की: भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्र एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज रूड़की में जिला प्रशासन, मेरा युवा भारत (MY Bharat) हरिद्वार , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य “एकता यात्रा (Unity March)” का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम, रूड़की से हुआ, जहाँ उपस्थित , जन प्रतिनिधि, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्त भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण किया।

श्रीमती कल्पना सैनी जी, राज्यसभा सांसद, जी द्वारा प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई, महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें एकता, समर्पण और कर्मनिष्ठा की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों पर चलकर ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। श्रीमती अनिता अग्रवाल जी महापौर रुड़की द्वारा नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। मंच पर श्री प्रदीप बत्रा जी, विधायक रुड़की, श्री शोभाराम प्रजापति ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) , श्री दीपक रामचंद्र शेट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की , श्रीमती मधु सिंह जी अध्यक्ष बीजेपी रुड़की, श्री भीम सिंह जी उपाध्यक्ष बीजेपी रुड़की, एवं अन्य अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, और वंदे मातरम , राष्ट्रीय गीत गाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

इसके पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर एकता यात्रा को रवाना किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1250 विद्यार्थियों, NSS स्वयंसेवकों, MY Bharat स्वयंसेवकों, NCC कैडेट्स, स्कूली बच्चों, नागरिकों एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस एकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द, नशामुक्ति, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत का संदेश प्रसारित करना था।