Ghaziabad News: महिला संचालक समेत 5 गिरफ्तार, DLF के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, डीएलएफ के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। पुलिस को गुप्तचरों की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की जिसमें  एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मौके से दो युवतियों को रेस्क्यू कर उन्हें उनके परिवार को सौंपा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, डीएलएफ एरिया में रहने वाले लोगों ने फ्लैट में अनैतिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद एसीपी शालीमार गार्डन ने टीम गठित कर यह कार्रवाई की है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि फ्लैट में सेक्स रैकेट चला रही महिला के साथ मोहम्मद उमर, इकरार, ध्रुव और मंगल दास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला अपने ही फ्लैट में यह काम करवा रही थी। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

सोशल मीडिया पर करते थे संपर्क
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि  रैकेट का केवल गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ है। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे। रैकेट को चलाने वाली महिला अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों से संपर्क करती थी। जहां युवतियों की फोटो भेजी जाती थीं। इसके बाद वहीं डील तय होने के बाद लोग डीएलएफ स्थित फ्लैट में पहुंचते थे। एसीपी ने बताया कि महिला के मोबाइल में कई लोगों से चेट और उन्हें युवतियों की फोटो भेजने की जानकारी मिली है। साथ ही एसके मोबाइल में 10 से अधिक युवतियों के फोटो भी मिले हैं। जिन्हें उसने लोगों को शेयर किया हुआ है। चेट में रुपये की डिमांड भी की गई है।

नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर फंसाया
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से दो युवतियां भी मिली, जिनसे पुलिस पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। वह जब उसके फ्लैट पर पहुंचीं तो उसने इस काम के बारे में बताया। विरोध करने पर उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर नेटवर्क में शामिल कर लिया। इसके बाद उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उन्हें जबरन देह व्यापार में डाला गया था।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari