आज से रुड़की में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान…

रुड़की / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। गाैरतलब है कि लंबे समय से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा था। इसके चलते जाम की समस्या बढ़ रही है।

इसके साथ ही पिछले एक साल में ई-रिक्शा की भरमार होने से बाजारों में भारी जाम लग रहा है। बुधवार को जेएम आशीष मिश्रा ने अधिकारियों से वार्ता कर अतिक्रमण हटाने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी से भी सुझाव मांगे। जेएम ने कहा कि अभियान सख्ती के साथ चलाया जाएगा। किसी को भी सड़क पर सामान रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, एआरटीओ राकेश पलड़िया समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।