रुड़की। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है। वह खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में 27 जनवरी से न्यायिक हिरासत में हैं। हरिद्वार जिला जज कोर्ट से पूर्व खानपुर विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत मंजूर हो गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण तोमर ने जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है। प्रवीण तोमर के अनुसार बुधवार शाम को वह रिहा हो जायेंगे। वहीं चैंपियन की जमानत की खबर सुनने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने 26 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी जिसके बाद देहरादून पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। 27 जनवरी को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था पहले उनके ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था बाद में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में धाराओं में कमी की गई। वहीं 27 जनवरी से अब तक कभी वह जिला अस्पताल और कभी जेल में रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण तोमर ने बताया कि 19 मार्च को वह रिहा होंगे।
