फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 व क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अलग-अलग मामलों में आरोपी नितेश,अक्षय व विकास को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 07 मार्च को फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 देसी कट्टे व 2 जिंदा कारतूस बरामद करके 3 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने नितेश वासी बाबा मोहन राम कॉलोनी भूपानी फरीदाबाद व अक्षय वासी मोहन गार्डन दिल्ली को मवई कट खेङीपुल से काबू किया है। आरोपी नितेश के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ तथा आरोपी अक्षय से दो कारतूस बरामद हुए। वहीं अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने विकाश वासी जीवन नगर गाछी पार्ट- 2 फरीदाबाद को देसी कट्टा सहित दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से काबू किया है। आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं।
पूछताछ में सामने आया कि नितेश देसी कट्टा को सराय काले खाँ दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 4000/-रु खरीद कर लाया था। वहीं विकास देसी कट्टे को फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में किसी अंजान व्यक्ति से 4000/-रु में खरीद कर लाया था।तीनो आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।