समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें युवा वर्ग..

खानपुर! युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते है। उक्त उदगार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार युवाओं को हर सम्भव प्रयास करना चाहिए यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुंडे।
प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, निदेशक, समाज कल्याण उŸाराखण्ड एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार संस्था में आज नशामुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत छात्राओं एवं अध्यापकों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए।
इस अवसर पर वंशिका, आर्या, विशाखा, अंशु, बुलबुल, आरती, नैन्सी, अनुष्का, आशा, प्रियांशी, शिवानी, पलक, सरगम, जिया, अंजलि, रिया, छवि, प्रमोद कुमार, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, कुशमणि चौहान, विजय कुमार, गायत्री, सुधा रानी, संजय गुप्ता, बबीता देवी, नूतन, अनुराधा, डॉ0 रंजना, अखिल वर्मा, रूबी देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दरी, अशोक कुमार, बृजपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।