Drugs free Uttarakhand : ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान को मिलेगी गति, आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता समिति की बाइक रैली, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति डोईवाला, देहरादून की ओर से संचालित “ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड” (Drugs free Uttarakhand) बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित आदर्श संस्था समाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग मुक्त उत्तराखण्ड (Drugs free Uttarakhand) को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.

इस मौके पर आदर्श संस्था के अध्यक्ष हरीश कोठारी, अध्यक्ष वांडरर्स सिद्धार्थ वासन, ममता पांगती नागर, श्रीयाक्ष गौड, दिनेश नागर, हिमांशु रतूड़ी, विनायक नौटियाल, सारांश डोगरा, अभिषेक राणा, कार्तिक बुटोला, सागर ठाकुर, भावना सभरवाल आदि उपस्थित थे l

NEWS SOURCE Credit : lalluram