रोटरी क्लब अपर गैंजेस रुड़की द्वारा दिवाली मेले का आयोजन किया गया…

रोटरी क्लब अपर गैंजेस रुड़की द्वारा दिवाली मेले का आयोजन किया गया था जिसमें रूड़की के अनेक बच्चों ने भाग लिया था प्रतियोगिता विविध चरणों में अयोजित की गई थी प्रतियोगिता में उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने भी भाग लिया था जिसमें 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष बच्चों ने हिस्सा लिया था..

बच्चों ने परेड और डांस करते हुए अपनी अकादमी का नाम रोशन किया रोटरी क्लब रूड़की द्वारा सभी बच्चों को छात्र किट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कुल 45 बच्चों ने भाग लिया था इस पहले भी श्री मंगल मूर्ति सेवा समिति आदर्श नगर रूड़की द्वार परेड और नृत्य के लिए उषा सप्रेम संस्कार अकादमी के बच्चों को सम्मानित किया जा चुका है