हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर 17 दिन की वार्षिक बंदी के बाद गंगा की धारा फिर से बहने लगी है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी गंगनहर की मरम्मत और साफ-सफाई के लिए दो अक्टूबर को दशहरा की मध्यरात्रि में नहर बंद की गई थी, जिसे छोटी दिवाली की रात 19-20 अक्टूबर की मध्यरात्रि में फिर से खोल दिया गया।

गंगा की वापसी से श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सुबह होते ही घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। विभाग ने बताया कि वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर के गेटों की मरम्मत और किनारों को मजबूत करने का काम किया गया। अब हरकी पैड़ी पर सामान्य दिनों की तरह पानी बह रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है…..

