दिल्ली–दिल्ली में पुलिस पर बदमाशों ने हथियार निकाल की दनादन फायरिंग, दो बदमाश घायल…

दिल्ली–(भूमिक मेहरा) पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे पंजाबी बाग इलाके में स्पेशल स्टाफ की टीम ने संदिग्ध बाइक देखी। इस पर युवक सवार थे। युवकों के नहीं रुकने पर टीम ने उनका पीछा किया। नाला रोड, ख्याला पर पुलिस कर्मचारियों ने संदिग्ध बाइक को ओवरटेक किया और रुकने को कहा। जब वे नहीं रुके तो पुलिस टीम ने उन्हें बाइक से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों ने हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों संदिग्धों को गोली लग गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में घायलों की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई है। इनके पास से पिस्टल, खंजर और चोरी की बाइक बरामद की है। इनके कई आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात सामने आई है।