दिल्ली–(भूमिका मेहरा)नरेला इलाके में मंगलवार तड़के बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। बाहरी उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश पंजाबी कालोनी नरेला निवासी विनय समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे बदमाश की पहचान शामली यूपी निवासी विजय के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
Delhi Encounter: पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली..
