देहरादून – ग्राफिक एरा को मिली एमबीबीएस की 150 सीटें सेंट्रल काउंसलिंग से होंगे दाखिले, बनाया एक और कीर्तिमान

अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित ग्राफिक एरा अस्पताल की मेडिकल कालेज के रूप में मान्यता मिल गई। । नेशनल मेडिकल कमीशन ने ग्राफिक एरा में 150 सीटों के साथ एमबीबीएस कोर्स शुरु करने की स्वीकृति दे दी है।

नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने पहले इंस्पेक्शन में ही ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज) की व्यवस्थाओं को बेहतर पाते हुए एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। Graphic era medical college के लिए अलग अलग राज्यों के पांच एक्सपर्ट ग्राफिक एरा भेजे गए थे। सघन निरीक्षण और परीक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने यह कदम उठाया है ।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने इस ने इस शानदार कामयाबी को समूचे उत्तराखंड की उपलब्धि करार देते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।