डीएवी रोड पर मंगलवार को बड़ा हादसा बच गया। स्कूली बच्चों से भरी बस के गुजरते ही अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि बस निकल चुकी थी लेकिन ठीक पीछे आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में आकर पलट गई। इस हादसे से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर सड़क कुछ सेकेंड पहले धंसती तो स्कूली बस गड्ढे में समा सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। गड्ढा इतना गहरा हो गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह पलट गई। घटना के बाद लोग मौके पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

एवी रोड पर धंसाव की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले तीन सालों में यहां आठ बार सड़क धंस चुकी है। आजादनगर चौक से लेकर शेर सिंह राणा चौक तक करीब आठ स्थानों पर लगातार धंसाव होता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एडीबी के सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद से ही यह समस्या शुरू हुई है। सीवर लाइन डालने के दौरान मानकों की अनदेखी की गई। इसके कारण बार-बार सड़क धंस रही है।
घटना की सूचना मिलते ही निगम के एई प्रेम शर्मा और जल संस्थान गंगा इकाई अपर सहायक अभियंता ने ट्रॉली को गड्ढे से निकलवाया। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर बार-बार धंस रही इस सड़क की जांच क्यों नहीं कराई जा रही। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।