CSK Qualification Scenario: जानिए समीकरण, 8 में से हारे 6 मैच, फिर भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 Playoff Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन सबसे फ्लॉप टीम है. 38 मैचों के बाद वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद है. हालांकि अभी भी वो प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है. जानिए कैसे…. आईपीएल 2025 में बहुत कुछ अलग दिख रहा है, जिन टीमों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी वो बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. इस लीग में 5 ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हालत सबसे खराब है. टीम ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें धुंधली दिख रही हैं. हालांकि अभी भी उसके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. आइए जानते हैं कैसे येलो आर्मी प्लेऑफ में जा सकती है.

कैसे होगी चेन्नई की प्लेऑफ में एंट्री?

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 10वें स्थान पर है. उसके पास 4 अंक हैं. प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है. अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए CSK को अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतने होंगे, जिससे उसके 16 अंक हो सकते हैं. अगर टीम यह कर लेती है तो वह क्वालीफाई कर ही जाएगी.

दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा

पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 10 अंक हैं. अगर ये टीमें अपने आने वाले 3-3 मुकाबले भी जीत लेती हैं, तो वे भी 16 अंकों पर पहुंच जाएंगी. ऐसे में CSK को अपनी जीत के अलावा अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

नेट रन रेट सुधारना बेहद जरूरी

चेन्नई का मौजूदा नेट रन रेट -1.392 है, जो काफी खराब स्थिति में है. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए CSK को अपने बाकी के मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि उनका नेट रन रेट बेहतर हो सके. चेन्नई के लिए यहां से हर मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा. एमएस धोनी की टीम को अब हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

NEWS SOURCE Credit : lalluram