
Dehradun : कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, सौरभ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत की और मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि सौरभ की स्थिति गंभीर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
तिलक राज बेहड़ किच्छा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और सौरभ उनका छोटा बेटा है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और समर्थक अस्पताल पहुंच गए।
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी पर बुलाया गया और इसके बाद सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

