कोबरा कांड: ED आज फिर करेगी पूछताछ यूट्यूबर एल्विश यादव से

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) आज फिर यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ करेगी। नोएडा कोबरा कांड के आरोपी मशहूर यूट्यूबर एल्विश से सोमवार को राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में तीसरी बार पूछताछ की जाएगी। एल्विश से इससे पहले बीते जुलाई माह में पूछताछ हुई थी।

ईडी के सूत्रों की मानें तो जांच में एल्विश की कई संपत्तियों का पता चलने के बाद तीसरी बार तलब किया गया है। आपको बता दें कि कोबरा कांड में शिकायकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद ईडी ने एल्विश यादव, उसके दोस्त गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया समेत कई आरोपियों से पूछताछ की थी। बीते 23 जुलाई को एल्विश को राजधानी स्थित ईडी कार्यालय में तलब करने के बाद करीब 8 घंटे तक सवाल पूछे गए थे और उनका बयान दर्ज किया गया था।

दरअसल, 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को कथित तौर पर उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में मनोरंजक दवा के रूप में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एक गैर सरकारी संगठन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) के एक प्रतिनिधि की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 थाने में FIR दर्ज किया गया था। नोएडा पुलिस ने NDPS अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आपको बता दें कि 26 साल के एल्विश रियलिटी शो बिग बॉस OTT 2 के विजेता भी रह चुके हैं।

NEWS SOURCE Credit : lalluram