नई दिल्ली/ देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार (Uttarakhand Cabinet Expansion) की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की कई मुद्दों पर बातचीत हुई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऑलवेदर रोड चारधाम सड़क परियोजना के लिए आभार जताते हुए अवशेष कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं के साथ सड़कों और परिवहन पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मानसखण्ड स्थित पौराणिक मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्माण कार्य के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी.
मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
प्रथम चरण में 16 मंदिरों का विकास किया जाना है. उन्होंने धनराशि भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय से राज्य सरकार को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि सीआरआईएफ से 250 करोड़ के कार्यों की सहमति सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से दी गई है. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से भेंट कर प्रस्तावित वैश्विक निवेश सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध भी किया. उत्तराखंड में वैश्विक निवेश सम्मेलन इस साल दिसंबर में प्रस्तावित है.
जानें दिल्ली में दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?
उन्होंने प्रधानमंत्री को स्थानीय भांग के रेशे की शॉल, बेडू के उत्पाद और नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रतिकृति भेंट की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सौंग बांध के निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बांध बन जाने से देहरादून शहर की वर्ष 2050 तक की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से देहरादून में सड़कों पर परिवहन के दबाव को कम करने और जनमानस को सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किए जाने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी और पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में सड़कों पर परिवहन के दबाव को एक अत्याधुनिक एवं ग्रीन मास रैपिड ट्रांजिट प्रणाली द्वारा कम करने और जनमानस को सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत देहरादून मेट्रो नियो परियोजना प्रस्तावित की गई है। विस्तृत तकनीकी अध्ययन के उपरांत इस परियोजना की डी०पी०आर०, जिसमें दो कॉरिडोर्स (कुल लम्बाई 22.424 कि०मी०) तथा कुल लागत रू0 1852.74 करोड़ है, के प्रस्ताव पर भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त किये जाने के लिए आवासन एवं शहरी विकास कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी से परियोजना के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने ऑलवेदर रोड चारधाम सड़क परियोजना के लिया आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि ( सी०आर०आई०एफ०) के कार्यों हेतु प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कुल 155 कार्यों के रू0 2550.15 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया था। मंत्रालय द्वारा रू० 250.00 करोड़ के कार्यों में सहमति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने अवशेष कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।