रुड़की। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रुड़की नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है । सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा बनाए जा रहा है और इस अवसर पर नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक को किया जा रहा है।
महापौर अनीता अग्रवाल आज स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत नगर निगम की समस्त टीम के साथ में सोलानी पार्क के स्वच्छता अभियान में शामिल हुई।


इस अभियान में नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एई प्रेम शर्मा , सुपरवाइजर मनसा नेगी, भाजपा परिवार की सदस्य श्रीमती सावित्री मगला व अन्य तमाम जागरूक नागरिक मौजूद रहे l वहीं महापौर अनीता अग्रवाल के द्वारा आज रुड़की शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए प्लास्टिक एवं कूड़ा मुक्त बनाने के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों और मौके पर मौजूद नागरिकों को शपथ दिलाई गई। महापौर ने कहा है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति ठान ले की प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग नहीं देना है तो पूरा नगर निगम क्षेत्र प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त हो जाएगा। इससे नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों अच्छे स्वास्थ्य के रूप में बहुत फायदा होगा।
वहीं महापौर अनीता अग्रवाल के द्वारा रुड़की शहर के वार्ड नंबर 18 गणेशपुर उत्तरी में पार्षद कुलदीप तोमर द्वारा उनके द्वारा वार्ड विजिट किया गया। साथ ही वार्ड में सफ़ाई व पानी निकासी की समस्या के बारे में भी रिपोर्ट ली गई। महापौर के द्वारा जो भी समस्याएं सामने आई उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मौजूद रहे नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील कीगई की स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने क्षेत्र में प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद कराए। एई प्रेम कुमार शर्मा, सुपरवाइजर रवि भी मौजूद रहे।
नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी , एवं एई प्रेम कुमार शर्मा वार्ड नंबर 36 में पहुंचे । जहा लोगों की समस्याओं को सुना गया और सड़क और जल भराव की समस्या का निदान करने का भरोसा दिया गया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जमील खान , मसरूफ खान, नौशाद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने बताया कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा। कहीं पर भी कूड़े के ढेर नहीं लगे दिए जाएंगे। कल सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला था और आज स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी सहायक अभियंता प्रेमचंद शर्मा के द्वारा संभाली गई है।