उत्तराखंड न्यूज:– सीएम पुष्कर धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर कई बड़ी घोषणाएं कीं. इस दौरान कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ एक समग्र नीति बनेगी और महिलाओं के विकास के लिए नई महिला नीति तैयार की जाएगी. साथ ही, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा और उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा. यह भी घोषणा की कि विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा, युवाओं के लिए एक नई नीति बनाई जाएगी और बच्चों और माताओं के प्रोत्साहन हेतु एक नीति लागू की जाएगी.
सीएम धामी ने उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया, जिनमें CDS अनिल चौहान, माता मंगला देवी, डॉक्टर महेश कुड़ियाल और अभिनेता हेमंत पांडेय शामिल हैं.