Chardham Yatra 2025: ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज, परिवहन निगम चारधाम रूट पर चलाएगी इनती बसें

Chardham Yatra 2025: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में परिवहन निगम की 125 बसें चलेगी. ताकि चारधामा आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सकें. चारधाम यात्रा रूट पर संचालित होने वाली सभी बसों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी परिवहन निगम के पास रहेगी दरअसल, परिवहन निगम 125 बसों को चारधाम यात्रा रूट पर संचालित करने का निर्णय लिया है. ऐसे में बसों का ग्रीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. ताकि इन बसों को यात्रा रूट पर संचालित किया जा सके. हालांकि, ये बसें कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट पर चलाई जाएगी l

बता दें कि चारधाम यात्रा में 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, 02 मई को केदारनाथ धाम और 04 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. पर्यटन विभाग के मुताबिक, साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान 5,68,459 वाहन चारधाम पहुंचे थे. वहीं, साल 2024 के दौरान करीब 5 लाख 20 हजार वाहन पहुंचे थे l

NEWS SOURCE Credit : lalluram