Champions Trophy 2025: रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका, पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: भारत ने दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, 3 ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन खास बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी बेंच पर बैठे-बैठे ही चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता बन गए। कौन हैं वे 3 खिलाड़ी? आइए विस्तार से जानते हैं।

भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कम बदलाव करने के लिए जानी जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने पांच मैच खेले, लेकिन इनमें से केवल 12 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। तीन खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहे और एक भी मैच नहीं खेल सके। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह शामिल हैं

ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को तरजीह दी। पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने किसी बदलाव की जरूरत नहीं समझी। इसी वजह से ऋषभ पंत को पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठना पड़ा।

स्पिनरों का दबदबा, सुंदर को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के स्क्वाड में पांच स्पिनर्स को शामिल किया गया था, जिसमें से वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते वॉशिंगटन सुंदर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला।

अर्शदीप सिंह भी रहे बाहर

दुबई की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं थीं। शुरुआती मैचों के बाद हर्षित राणा को भी बाहर बैठना पड़ा, वहीं अर्शदीप सिंह को तो प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं मिल पाई। भारत के लिए अनुभवी मोहम्मद शमी ने नई गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया और जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी।

बुमराह की जगह हर्षित राणा की एंट्री

बीसीसीआई ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, तब जसप्रीत बुमराह स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, बाद में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया, लेकिन टीम के खिलाड़ियों की कुल संख्या 15 ही रही।

NEWS SOURCE Credit : lalluram