रुड़की। पिछले करीब दो साल से जलभराव होने के चलते बंद पड़ा पाड़ली गुर्जर रेलवे अंडरपास अब चालू कर दिया गया है। अंडरपास चालू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब बड़े वाहन भी अंडरपास से होकर गुजर रहे हैं। ऐस में अब लोगों को लंबी दूरी तय करके आवाजाही करने से निजात मिली है।


रेलवे की ओर से पाड़ली गुर्जर रेलवे फाटक पर दो अंडरपास बनाए गए थे। एक अंडरपास बड़े वाहनों के लिए बनाया गया था। जबकि एक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बनाया गया था। ऐसे में रुड़की से पाड़ली गुर्जर, तेलीवाला, पनियाला समेत कई गांवों की हजारों की आबादी के लिए सुविधा हो गई थी। लेकिन करीब दो साल पहले बारिश के चलते बड़े अंडरपास पर चार से पांच फीट तक जलभराव हो गया था। हादसे को देखते हुए रेलवे की ओर से अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ऐसे में बड़े वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी, जिसके चलते बड़े वाहन लंबी दूरी तय कर आवाजाही कर रहे थे। ऐसे में समय की बर्बादी हो रही थी। स्थानीय लोग लगातार रेलवे के अधिकारियों से अंडरपास का जलभराव खत्म कर इसे चालू कराने की मांग कर रहे थे। अब रेलवे ने मोटर के जरिये भरा पानी बाहर कर दिया है। शनिवार की शाम से इस अंडरपास को बड़े और छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में हजारों की आबादी ने राहत की सांस ली है। उधर, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अंडरपास को चालू कर दिया गया है। भविष्य में जलभराव न हो, इसे लेकर भी उचित इंतजाम किए जा रहे हैं।