Rahul Gandhi Sambhal Visit: यूपी के संभल मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संभल दौरे पर जाएंगे. इससे पहले भी अजय राय समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती. डीएम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी लागू हैं. राहुल गांधी के 4 दिसंबर को संभल जाने के ऐलान से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कल बुधवार को संभल में पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. हालांकि प्रशासन उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद है.
बता दें कि बीते दिनों यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिसवालों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram