Bollywood News: मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और चर्चित अभिनेता हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, उन्होंने अपने करिअर के शुरुआती दिनों की एक अनोखी फैन मुलाकात का जिक्र किया. उस समय रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे. रणबीर ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए अपनी पहली पत्नी के बारे में बताया. (Ranbir kapoor first wife)

एक बातचीत में रणबीर से पूछा गया कि उनका सबसे पागलपन से भरा फैन मोमेंट क्या था. इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने बताया कि उनकी एक महिला फैन ने तो उनके घर के गेट पर शादी की रस्में तक अदा कर दीं. (Ranbir kapoor first wife)
वह बताते हैं,
‘मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा, क्योंकि यह निगेटिव लगेगा, लेकिन मुझे याद है मेरे करिअर के शुरुआती दिनों में एक लड़की थी, जिससे मैंने कभी मुलाकात नहीं की, लेकिन मेरे चौकीदार ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट से शादी कर ली. उस बंगले में, जहां मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था. गेट पर टिका लगा था और फूल रखे थे. उस समय मैं बाहर था, तो यह काफी अजीब था. मेरी पहली पत्नी से अब तक मुलाकात नहीं हुई है (हंसते हुए), तो मैं कभी न कभी उनसे जरूर मिलना चाहूंगा.’
रणबीर ने 2022 में आलिया से शादी की थी और दोनों की शादी के बाद बेटी राहा कपूर का स्वागत किया. दोनों ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी साथ काम किया था. वह फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और विकी कौशल भी उनके साथ हैं. इसके अलावा, रणबीर के पास ‘रामायण’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी और इसका निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram