रुड़की न्यूज़ : होटल में देह व्यापार, तीन युवतियों समेत छह दबोचे

देह व्यापार की सूचना पर आजादनगर चौक के पास स्थित एक होटल में छापा मारकर युवती समेत छह लोगों को पकड़ा गया। इसमें होटल के मैनेजर समेत तीन युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही

सोमवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को दून हाईवे पर आजादनगर चौक के पास होटल में देह व्यापार की सूचना मिली। टीम ने होटल में छापा मारकर कमरों की तलाशी ली। इस दौरान कमरों में तीन युवती, दो युवक आपत्तिजनक हालात में मिले। युवतियों और युवकों के साथ ही पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया। टीम इन्हें पकड़कर थाने ले गई। टीम इन सभी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल ने की है।