राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे। कोन्याक ने दोपहर दो बजे सदन की बैठक फिर शुरू होने पर आसन की अनुमति से अपनी बात रखी और यह आरोप लगाया।
राहुल गांधी मेरे समीप आए और जोर से चिल्लाए- बीजेपी सांसद
उन्होंने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मेरे समीप आ गये, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी। उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया।”
नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत
भाजपा सदस्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी… मैं उनके इस व्यवहार से बहुत निराश हो गयी। किसी भी महिला, विशेषकर नगालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। मुझे आपका (सभापति का) संरक्षण चाहिए।” कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गई पहली महिला सदस्य हैं।
संसद परिसर में जोरदार हंगामा
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने आज सुबह संसद परिसर में मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की।
बीजेपी अध्यक्ष का आरोप
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस “बौखला” गई है और राहुल गांधी ने गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को धक्का दिया, जो “प्रताड़ना” के बराबर है। नड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस का बर्ताव इस तरह से नहीं होना चाहिए।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari