देर रात वार्डों के आरक्षण की सूची भी हुई जारी, मोहल्ले के दर्जनो नेताओं के अरमान भी हुए पानी पानी
Breaking News लाधिकारी ने देर रात जारी की जनपद के सभी निकायों के वार्ड के आरक्षण की सूची।।
हरिद्वार शासन से नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद देर रात जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जनपद के सभी निकायों के वार्ड से जुड़ी आरक्षण सूची भी जारी कर दी इस सूची से भी मोहल्ले के कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया है
कई ऐसे वार्डों में इस बार महिलाएं चुनकर निकायों में पहुंचेगी जहां पिछले काफी समय से पुरुष सभासद या पार्षद बनते आ रहे थे
इसके अलावा कई महिला आरक्षित वार्डन को इस बार अनारक्षित घोषित किया गया है कल मिलकर आरक्षण सूची से दावेदारों का गणित गड़बड़ा गया है आरक्षण सूची के अनुसार अवार्ड में कुछ नए दावेदार भी उभर कर सामने आने की उम्मीद है।