भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव की कार में तोड़फोड़

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजप्रताप सैनी पर मंगलवार दाेपहर करीब दो बजे शेरपुर गांव के पास कार सवार लोगाें ने जानलेवा हमला कर दिया। वे अपने साथियों के साथ कार में शांतरशाह से रुड़की की ओर से आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हथियारों से कार के शीशे पर वार किया। स्थिति भांपते ही उन्होंने कार दौड़ा दी और रुड़की कोतवाली पहुंचे। यहां उन्हाेंने तहरीर दी। इस हमले को दो दिन पहले हरिद्वार के सैनी आश्रम में हुई मारपीट से जोड़कर देखा जा रहा है।

तेजप्रताप सैनी ने अपने साथियों के साथ रुड़की कोतवाली पहुंचकर बताया कि वे अपने चार साथियों के साथ कार में रुड़की आ रहे थे। सामने से एक कार आई। उसमें भी चार लोग सवार थे और उसकी कार को रुकवा लिया। उन्होंने उतरते ही हथियार से उनकी कार पर हमला कर शीशे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

स्थिति भांपते हुए उन्होंने अपनी कार को वहां से किसी तरह दौड़ा दिया और सीधे कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनकी कार में कुछ दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरा लगाया है। उसमें भी घटना कैद हुई है। बता दें कि दो दिन पहले हरिद्वार में सैनी आश्रम में एक बैठक का आयोजन हुआ था। उसमें भी तेजप्रताप सैनी के साथ मारपीट हुई थी। ऐसे में इस हमले को उस घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।