
रुड़की।
रेलवे अगले माह उत्तराखंड से पुरी, कोलकाता और गंगासागर की धार्मिक यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। योगनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों से भी यात्री इस विशेष ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 18 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से होगी। इस दौरान यात्री विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (ओडिशा), कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती (अयोध्या) के दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा पैकेज को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें वयस्क यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य क्रमशः 19,110 रुपये, 31,720 रुपये और 41,980 रुपये निर्धारित किया गया है। 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को पैकेज में श्रेणी के अनुसार छूट प्रदान की गई है। पैकेज के अंतर्गत श्रेणी के अनुसार ठहरने, भोजन और बस यात्रा की सुविधा शामिल रहेगी।
उन्होंने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी रेलवे स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकते हैं। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

