जमीन कब्जा विवाद में घिरे अरविंद पांडेय, तराई में सियासी हलचल तेज…

रुद्रपुर। रुद्रपुर में जमीन कब्जाने के मामले को लेकर भाजपा विधायक अरविंद पांडेय चारों ओर से घिरते नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण ने तराई क्षेत्र में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एक ओर भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने अरविंद पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर रहे हैं।

हाल ही में पूर्व मंत्री एवं डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अरविंद पांडेय के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी, जिससे राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार एवं पौड़ी सांसद अनिल बलूनी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अरविंद पांडेय के घर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।

हालांकि, यह कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया, जिसके बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार और गरम हो गया है। कार्यक्रम रद्द होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस पूरे सियासी घटनाक्रम की गूंज दिल्ली तक पहुंच चुकी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इन दिनों ऋषिकेश में मौजूद होने को भी कार्यक्रम रद्द होने का एक कारण माना जा रहा है।

जमीन कब्जा प्रकरण को लेकर पार्टी के भीतर मचे घमासान और वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता ने इस मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। आने वाले दिनों में इस सियासी तूफान का क्या असर पड़ेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।