देहरादून/रुड़की, 17 जुलाई 2025
ढडेरा रुड़की। सेना एवं उत्तराखंड सरकार के बीच ढढेरा रुड़की रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही जद्दोजहद अब समाप्त होने की ओर है। सेना ने और सेतु निर्माण विभाग ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। सेना की ओर से जमीन उपलब्ध कराने के लिए नगर में सेना के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव सिंह के नेतृत्व में संयुक्त अधिकारियों की बैठक बुलाई गई।
रुड़की बीईजी में कमांडेंट के साथ बैठक करते खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा।
इसमें सैन्य अधिकारियों के अलावा लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक उमेश कुमार शामिल थे। बैठक के दौरान सेना ने अंडरपास निर्माण के लिए भूमि लोकेशन की डेम पर सहमति जताते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने को कहा। इस दौरान यह भी तय किया गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।