हरिद्वार / भाजपा में शनिवार को तीन नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हरिद्वार के रुड़की से लगे रामपुर में परवेज आलम और पाडली गुज्जर से चांदनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि जोशीमठ नहर पालिका से सुषमा डिमरी, विकास नगर से नगर पालिका से पूजा चौहान और डीडीहाट से लोकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
सूत्र बताते है कि हरिद्वार व रुड़की नगर निगम समेत कई प्रमुष नगर निगमों के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही हो सकती है।