सवार सभी सैन्यकर्मियों की मौत, हवा मे टकराए तुर्किये सेना के दो हेलीकॉप्ट

International Desk: तुर्किये के दो सैन्य हेलीकॉप्टर सोमवार को हवा में टकरा गए, जिससे उनमें से एक हेलीकॉप्टर में सवार पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया। निजी एनटीवी टेलीविजन ने गवर्नर अब्दुल्ला इरिन के हवाले से बताया कि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गवर्नर के मुताबिक, यह दुर्घटना नियमित प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी प्रांत इस्पार्टा में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में एक ब्रिगेडियर जनरल भी शामिल है, जो विमानन स्कूल के प्रभारी थे। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों हेलीकॉप्टर किस वजह से आपस में टकराएं। इरिन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari