युवती का गला घोंटने के प्रयास में आरोपी पर मुकदमा

सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजना और मारपीट कर युवती का गला घोंटने के प्रयास में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को गांव के ही युवक ने पहले उसकी पुत्री को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे व कॉल करने के साथ-साथ छत के रास्ते से घर में घुस आया। उन्होंने उसकी पुत्री के साथ बदतमीजी की और गला घोंटने का प्रयास किया। इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो उन्होंने भी पीड़ित महिला से गाली-गलौज की। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।