AAP MP Sanjay Singh on Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि अभी फाइनल रिजल्ट आना बाकी है, लेकिन एग्जिट पोल देखकर बीजेपी खुश है। वहीं आम आदमी पार्टी इसे गलत बताते हुए फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। इस बीच AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पर संजय सिंह बिफर पड़े।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल कंपनियों को स्पा और मसाज करने वाली कंपनी बता दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो नतीजे क्या होंगे आपको पता ही है। संजय ने कहा कि इस बार जनता ने हमारे शिक्षा-स्वास्थ्य,बिजली और पानी के मुद्दे को स्वीकार किया है और मैं बस इतना ही कहूंगा कि सभी लोग 8 फरवरी तक इंतजार करें।
AAP प्रवक्ता ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारा
सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने जो घोषणाएं की थी उसका व्यापक असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। आप 8 तारीख को परिणाम देख लीजिएगा, अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इससे पहले AAP प्रवक्ता रीना गुप्ता ने भी एग्जिट पोल के नतीजों को नकारा है। उन्होंने कहा कि आप ऐतिहासिक रूप से किसी भी एग्जिट पोल को देखें, आम आदमी पार्टी को हमेशा कम सीटें दी जाती हैं, चाहे वह 2013 हो, 2015 हो या 2020 हो, लेकिन जो कुछ भी दिखाया जाता है, आप को वास्तव में बहुत अधिक सीटें मिलती हैं। आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
वहीं आतिशी सरकार में मंत्री व ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपना मुख्यमंत्री भी बना ले। एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है। परसो नतीजे आ जाएंगे, अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और AAP की सरकार बननी है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram