उच्च अधिकारी गणों के आदेश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी के द्वारा अपर उप निरीक्षक संदीपा भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
पुलिस टीम के द्वारा मा0न्यायालय के द्वारा जारी वारण्ट वाद संख्या 1547/23 धारा 138 NI Act मे अभियुक्तता शाहिदा पत्नी जाहिद निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की के मस्कन पर दबिश दी गई अभियुक्तता को मस्कन से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
नाम पता वारंटी
- शाहिद पत्नी जाहिद निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की सम्बन्धित वाद संख्या 1547/23 धारा 138 N I Act
पुलिस टीम - अपार उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी कोतवाली रूडकी
- का0705 अनिल चौहान