
Roorkee : नारसन विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी 33 केवी मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह बारिश और तेज हवा के चलते 33 केवी लाइन में इंसुलेटर फट गया और पेड़ों की टहनियां गिरने से लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। सुबह करीब 11 बजे फाल्ट आने के बाद नारसन कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

इस तकनीकी खराबी के चलते कस्बे के लोगों और आसपास के 12 गांवों के ग्रामीणों को करीब सात घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम लगभग 5 बजे विद्युत विभाग की टीम द्वारा मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
मंगलौर के एसडीओ अनुभव सैनी ने बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन हुआ था, जिसे ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।

